गौतम अदाणी अथवा गौतम अदानी जिनका पूरा नाम गौतम शांतिलाल अदाणी है, यह एक भारतीय उद्यमी और एक अरबपति व्यापारी हैं इन्होने अपने दम पर यह ओहदा हासील किया है, ये अदानी ग्रुप के अध्यक्ष हैं।
इनके द्वारा निर्मित अदानी गु्रप वर्तमान समय में बहंुत से क्षेत्रों मे व्यापार करते हैं जैसे कोयला खनन, तेल एवं गैस के खोज, बंदरगाहों से संबंधित व्यापार, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेशण और गैस वितरण से संबंधित व्यापार में इनकी कंपनी की अहम भूमिका है।
इन्होनें अपने वर्षों के अथक परिश्रम और दूर दर्शिता के बल पर अपने व्यापार अनुभव के साथ, गौतम अदाणी जी आज बहुंत बड़े उद्यमी हैं जिन्होंने बहंुत ही कम समय में यह मुकाम हाशिल करने मे सफल रहें हैं। गौतम अदाणी जी को व्यापार तथा परिवहन सम्बंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विश्व भर के 100 सबसे प्रभावशाली व्यवसायियों में भी गिना जाता है।
इनकी व्यापारिक क्षमता को इसी बात से समझा जा सकता है कि 12 अप्रैल वर्ष 2022 को गौतम अदाणी जी पूरे दुनिया के छठवे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे अदाणी समूह के सारे कंपनी शेयर बाजार मे लिस्टेड हैं और इसमें उनके शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह से उनकी संपत्ति में इतना उछाल देखने को मिला था।
गौतम अदाणी ने 2022 में अपने जन्मदिन तथा अपने पिता की 100वीं पुण्यतिथि पर अपनी कुल संपत्ति में से 7.7 अरब डॉलर जो भारतीय रुपये मे करीब 60 हजार करोड़ रुपये होते है सामाजिक कार्यों के लिए दान करने का संकल्प लिया हैं।
जानकारों के अनुसार इसके कुछ समय बाद साजिश के तहत सन् 2023 मे हिंडनबर्ग नामक एक अमेरिकी संस्था के रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद गौतम अदाणी जी की संपत्ति में बहंुत बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसके अनुसार 24 फरवरी 2023 तक इनकी संपत्ति गिरावट के साथ 33 अरब डॉलर के करीब हो गई थी।
इस प्रकार अदाणी जी दुनिया के टॉप 30 की सूची से भी बाहर हो गए थे। परंतु यह उतार चढ़ाव उनके जिदंगी मे आते रहंे हैं और उन्होने बहंुत जल्द ही इसमे पूनः उछाल ला दिया।
गौतम अदाणी का पाररिवारिक जीवन
गौतम अदाणी जी का जन्म 24 जून सन् 1962 को अहमदाबाद के रतनपोल में स्थित सेठ नी पोल क्षेत्र के गुजराती जैन परिवार में हुआ था। गौतम अदाणी के माता पिता के नाम की बात करें तो उनके पिता का नाम शान्तिलाल जैन तथा उनके माता जी का नाम शान्ता जैन अदाणी है। गौतम अदाणी कुल सात भाई-बहन हैं।
इनके सबसे बड़े भाई का नाम मनसुखभाई अदानी है, इसी प्रकार विनोद अदानी, राजेश शांतिलाल अदानी, महासुख अदानी और वसंत एस अदानी हैं। इनकी बहनों के संबंध मे कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। जब गौतम अदाणी छोटे थे उस समय गौतम अडानी के पिता कपड़ों का छोटा-मोटा व्यापार करते थे।
गौतम ने अपनी शुरुआती शिक्षा अहमदाबाद स्थित सेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय से किया। इसके बाद इन्होने गुजरात विश्वविद्यालय से कॉमर्स की पढ़ाई की परंतु यह पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई और उन्हे बीच मे ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
उस समय उनके घर की स्थिति आर्थिक रुप से बहुंत कमजोर थी जिसके कारण उनके माता पिता आजीविका के लिए थराड़ कस्बे से गुजरात के उत्तरी हिस्से मे बस गये कुछ जानकारों के अनुसार गौतम अपने माता-पिता और भाइयों के साथ एक छोटे से चॉल में यहां रहा करते थे।
यदी इनके धर्म की बात करें तो ये जैन धर्म से ताल्लुक रखते हैं और अदाणी इनका एक गौत्र होता है। गौतम अदाणी जी की पत्नी का नाम प्रीति अडाणी है इनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण अदाणी और छोटे बेटे का नाम जीत अदाणी है। गौतम अदानी जी शुरुआत से इतने अमीर नहीं थे उन्होने शुरुआत में छोटी मोटी नौकरी की उसके बाद अपना स्वयं का कारोबार शुरु किया।
समय के साथ उनका व्यापार बढ़ता गया और उनकी भविष्य की आवश्यकताओं को समझने की हुनर के कारण वे एक सफल भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति हैं।
वर्तमान समय मे अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन, पारेशण और गैस वितरण के बहुंत बड़े कारोबार को संभालने का काम कर रहे हैं।
गौतम अदाणी का समाज के प्रति सोंच
गौतम अदाणी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होने शुन्य से शुरु करके अरबपति तक का सफर अपने बलबूते पर पूरा किया है। आप इनके जो भी वक्तव्य होंगे उनको देखने अथवा पढ़ने पर उनमें आपको सरलता, सभ्यता और दूसरों के प्रति सम्मान देखने को मिलेगा।
इसी कड़ी में उन्होने समय समय पर कई बार समाज कल्याण के लिये आर्थिक रुप से मदद की है। कुछ जानकारों की माने तो गौतम अदाणी जी का कहना है कि हमने जो कुछ भी कमाया है यह लोगों से ही कमाया है तो लोगों का लोगांे में ही खर्च करना अच्छी बात है। गौतम अडानी जी हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे इसे उन्होने कभी नहीं छोड़ा।
इनकी पत्नी श्रीमती प्रीति अडानी, अडानी फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी हैं, जिन्होने समाज के लिये कई परोपकारी कार्यों को पूरा किया है और इन गतिविधियों में आज भी लगी हुई हैं। अगर इनके अडानी ट्रस्ट की बात करें तो यह शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, स्थायी आजीविका उत्पादन, ग्रामीण अवसंरचना विकास और अधिक सुधार लाने में काम करता है।
जब कोविड का समय चल रहा था और देष के विभिन्न अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी हो गई थी तब इन्होनें अपने प्लांटो के आॅक्सीजन प्लांटो से आॅक्सीजन की मुफ्त सप्लाई कर बहुंत से जीवन बचाये थे।
इन्होने अपने पिता जी के पुण्य तिथि और अपने जन्मदिन पर अपने धन का एक बहुंत बड़ा हिस्सा समाज कल्याण के लिये दान कर दिया। इन सभी सामाजिक कार्यों से हम गौतम अडानी जी के समाज के प्रति उनकी सोंच और समाज की भालाई के लिये कार्य करने की मंषा को स्पष्ट कर सकतें हैं।
गौतम अदाणी से संबंधित सर्च किये जाने वाले प्रश्न
गौतम अडानी का वैसे तो कोई एक स्थाई व्यापार नहीं है परंतु वह वर्तमान समय में कोयला खनन, तेल एवं गैंस खोज, लाॅजिस्टिक से संबंधित व्यापार, बंदरगाह, बिजली उत्पादन जैसे व्यापरों से जूड़े हुये हैं।
यदि दोनों ही बिजनेसमैन की बात करें तो इनके संपत्ती में लगातार परिवर्तन होते रहते हैं, जिस कारण इनका सही अनुमान लगा पाना मुस्किल है। यह कहा जा सकता है की दोनो ही अरबपति व्यापारी हैं। जिनका अपने अपने व्यापार के क्षेत्रों में दबदबा है।
गौतम अदाणी के द्वारा निर्मित अदाणी समूह के व्यापारिक कार्यों को देखें तो यह कोयाला व्यापार, खाद्य तेल, बिजली के निर्माण, गैस तेल की खोज और बंदरगाहों जैसे बड़े व्यापारिक क्षेत्रों में कार्य करते हैं।
वर्तमान समय में यदि देखें तो अडानी ग्रुप के अंतर्गत मुख्यरुप से 6 कंपनियां हैं जिसमें इनका पूरा काम बंटा हुआ है। इनके नाम निम्न है अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट, अडानी पावर।
यदि देखा जाये तो अडानी ने अपना यह व्यापारिक साम्राज्य धीरे धीरे खड़ा किया है परंतु उन्होने यह अपने मेहनत और उनके नेतृत्व में काम करने वाले बुध्दिजीवियों के कारण ही संभव हो पाया है। उनके अडानी समूह के अंतर्गत 6 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं जिनका स्वामित्व गौतम अडानी जी हैं और अपने इन्ही कंपनियों के बलबूते पर उन्होने यह मूकाम पाया है।
गौतम अडानी जी ने किसी बड़े काॅलेज से कोई डिग्रियां प्राप्त नहीं की थी, उन्होने उस समय के अहमदाबाद स्थित सेठ चिमनलाल नागिनदास विद्यालय से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की थी। हांलाकी उन्होने गुजरात युनिवर्सिटी में गे्रजुएशन की पढ़ाई करने के लिय एडमीशन लिया था परंतु संभवतः उनके घर की आर्थिक स्थिती ठिक नहीं होने के कारण उन्होने व्यापार में अपना हाथ आजमाने के लिये पढ़ाई को बिच में ही छोड़ दिया।
एक व्यापारी के साथ समस्या तो होती ही है और यदि वह अडानी जैसे कोई प्रतिष्ठित व्यापारी है तो उसकी बात ही अलग है। कई लोग और संस्थाएं ऐसे होते हैं जो इनके जैसे कुछ प्रमुख लोगों को बदनाम करने अथवा किसी प्रकार से अनुचित लाभ उठाने के उद्येश्य से इनके उपर कुछ न कुछ आरोप लगाते रहते हैं अथवा अफवाह फैलाने का प्रयास करते रहते हैं।
अदानी जी की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है कुछ समय पूर्व ही इनकी संपत्ति लगभग 86 बिलियन डाॅलर से भी अधिक हो गई। एक जानेमाने व्यावसायिक इंडेक्स ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के अनुसार इनका स्थान 14 वां है। परंतु यह कोई स्थाई इंडेक्स नहीं है इसमें लगातार परिवर्तन होते रहते हैं जिस कारण इसे लंबे समय के लिये स्थाई नहीं माना जा सकता है।
अदानी समूह के अतंर्गत लिस्टेड कपंनियों की यदि लाभ की बात करें तो यह 1-2 प्रतिशत नहीं बल्की 100-200 प्रतिषत से भी अधिक की दर से साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज कर रही है। यही कारण है कि आज के समय में अडानी गु्रप आॅफ कपंनी लगातार बढ़ते जा रही है।
गौतम अडानी जी ने अपना व्यापारिक सफर एक हिरे के व्यापारी के रुप में शुरु किया था। और वहीं से उन्हे व्यापार में लाभ होना प्रारभं हुआ जो कि अब तक जारी है।
गौतम अडानी एक स्व निर्मित अरबपति हैं जिन्होने अपने दम पर अवसर को भांपते हुए बहुराष्ट्रीय औद्योगिक समूह जिसे उन्होने अडानी समूह नाम दिया का निर्माण किया। और यहीं से उन्होने अपनी सफलता को इतनी उंचाईयों तक पहुंचा दिया की आज वे दिन दोगुना और राज चैगुना तरक्की कर रहें हैं।
अडानी जी की यदि धर्म की बात करें तो यह जैन धर्म से आते हैं और अडानी एक प्रकार से इनका गोत्र होता है जो इसी धर्म के अंतर्गत आते हैं और इसके अनुयायी होते हैं।
गौतम अडानी जी का पैतृक गांव उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले के अंतर्गत स्थित थराद गांव है।
गौतम अदानी जी जैन धर्म से ताल्लूक रखते हैं। कुछ जानकारों के अनुसार वे हिंदू देवी देवताओं में भी उतनी ही आस्था रखते हैं।
गौतम अडानी जी के केवल दो बच्चे हैं जो कि उनके बेटे हैं बेटी के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।गौतम अदाणी कौन सा व्यापार करते हैं?
गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी में कौन ज्यादा अमीर हैं?
गौतम अदाणी का कार्य क्या है?
अडाणी की कुल कितनी कंपनी है?
अडानी को किस चीज ने अमीर बना दिया?
गौतम अडानी कितना पढ़े हैं?
अडानी के साथ क्या समस्या है?
अदानी अभी कहां है?
अदानी कैसे बढ़ रहीं है?
अडानी पहले क्या करते थे?
अडानी अमीर क्यों बन रहा है?
अडानी का धर्म क्या है?
अडानी का गांव कौन सा है?
गौतम अदानी जैन है या हिंदू?
गौतम अडानी की बेटी का क्या नाम है?