मोदी सरकार के 14 महत्वपूर्ण कार्य

नरेन्द्र मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप मे कार्य किया है और वे देश के दो बार प्रधानमंत्री भी चुने जा चूके हैं । इस प्रकार मोदी सरकार के काम की लिस्ट की हम बात करें तो इस दौरान उन्होने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमे अधिकतर देश एवं समाज के हित मे साबित हुए हैं। इसमें हम मोदी सरकार के 14 महत्वपूर्ण कार्य के बारे में जानेगें

Table of Contents

वैसे तो इनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की सूची बहुंत लंबी है, जिसे कुछ बिंदुओं में बता पाना संभव ही नहीं है, फिर भी इनके कुछ कामों को बताया गया है। वे निम्न हैं:-

मुख्यमंत्री रहते हुये किये गये कार्य

  1.  सरदार सरोवर परियोजना यह परियोजना एक महत्वपूर्ण परियोजना थी इस परियोजना के लिये मोदी जी को बहुंत से अरोपों एवं आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तात्कालिक रुप से इस सरोवर का इच्छा के अनुरुप लाभ नहीं मिला परन्तु वर्तमान समय मे इसका गुजरात मे जल की समस्या को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान है।
  2. पश्चिम बंगाल 2008 में, जब लोकप्रिय आंदोलन के कारण कंपनी को पश्चिम बंगाल से बाहर जाना पड़ा था उस समय मोदी ने टाटा मोटर्स को नैनो कार बनाने के लिये संयंत्र स्थापित करने के लिए गुजरात में जमीन देने की पेसकश की थी। जिसका परिणाम यह हुआ की टाटा के बाद, कई अन्य कंपनियां गुजरात में अपनी फैक्ट्रियां लगाई।

प्रधानमंत्री बनने के बाद किये गये कार्य

  1. नमामि गंगे परियोजना आरंभ किया गया जिसमे देश की सबसे लंबी नदी गंगा की सफाई हेतु परियोजना की सुरुआत किया गया। देश की लगभग 40 फिसदी आबादी पर गंगा नदी का प्रभाव पड़ता है।
  2. भारत के करिब 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया गया। जिस लक्ष्य को लगभग प्राप्त किया जा चुका है।
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज हुइ है, और यह यदि संभव हो पाया है तो इसमे सरकार के द्वारा उठाए गये आर्थिक विकास के कार्य को झुठलाया नहीं जा सकता।
  4. भारत के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने का प्रयास – इस प्रकार नरेन्द्र मोदी ने रेल कनेक्टिविटी, भारत माला रोड परियोजना, विभिन्न नेषनल हाईवे, एक्सप्रेसवे, के माध्यम से युध्द स्तर पर देश के सभी क्षेत्रों को जोड़ने का कार्य कर रही है जिससे ट्रांसपोटिगं एवं आवागमन सुगम हो रहा है।
  5. नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने स्वच्छ भारत की दिशा में पहल करते हुये 2019 मे महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर शुभारंभ किया।
  6. उद्योगों को बढ़ावा – इन्होने देश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने हेतु व्यापार मे विदेशी निवेष को आकर्षित करने के लिये अनेक योजनाएं आरंभ किया जैसे मेक इन इंडिया, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, स्टार्टअप इंडिया, पीएलआइ स्कीम, इसके अलावा कंपनियों के लिये समय-समय पर स्किम भी निकाले जाते रहें हैं।
  7. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मे अभूतपूर्व वृध्दि – यह वर्ष 2014 में 2.04 लाख करोड़ डालर का था जो वर्ष 2019 तक 2.87 लाख करोड़ डालर हो गया और यह निरतंर बढ़ रहा है।
  8. भारत मे जीएसटी लागू किया गया इसके लिये विपक्ष के पार्टियों ने मोदी सरकार की बहुंत आलोचनाएं की परंतु यह देश को आर्थिक रुप से मजबूत करने मे मोदी सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।
  9. नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की गई और इसी योजना के तहत 45 करोड़ से भी अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं और इनमें 1,67,145.00 करोड़ से भी अधिक राशि जमा हैं। यह योजना सरकार के द्वारा जो भी लाभ अथवा मदद देश की जनता को देनी होती है सिधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाता है इसमे किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की सभंावना नही रहती है। एक प्रकार से कहें तो इससे भ्रष्टाचार में कमी आई है।
  10. 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मु कष्मिर से अनुच्छेद 370 और 35(अ) समाप्त हुआ। इस प्रकार कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया। 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के रूप में दो केन्द्र शासित प्रेदश बनाया गया।
  11. भाजपा सरकार मे मोदी के नेतृत्व में पर्यटन के क्षेत्र मे भी बहुंत से महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। इसमे धार्मिक स्थल जैसे कांशी विश्वनाथ काॅरिडोर, महाकाल काॅरिडोर, चारधाम यात्रा, राम मंदिर का निर्माण इत्यादि है। इसके साथ ही स्टैच्यू आॅफ युनिटी, जैसे कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पर्यटन के लिहाज से मोदी सरकार के नेतृत्व मे विकसित किया जा रहा है।

12.  नोट बंदी – मोदी सरकार के द्वारा जब नोट बंदी किया गया और देश मे नये नोट को जारी किया गया उस समय उनके सरकार को इस                     कदम   से बड़ी उम्मीदें थीं की सायद इससे भ्रष्टाचार में कमी आयेगी परंतु देश को इससे कुछ खास लाभ मिलता प्रतित नहीं हुआ। इस प्रकार              ये उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों मे से कुछ कार्य हैं।

इन्हे भी देखें

1. नरेन्द्र मोदी
2. भगवान राम

मोदी जी ने कितनी पढ़ाई की है?

मोदी जी के पढ़े लिखे होने के संबंध में कई विपक्षी नेताओं ने ओछी राजनीति के चलते सवाल उठाये हैं। जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी जी ने सन् 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया है, इसके अतिरिक्त उन्होने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से भी स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया है। यदि इनकी प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो उन्होने अपनी स्कूली शिक्षा गुजरात बोर्ड से किया है।

नरेंद्र मोदी कहां रहते हैं?

नरेंद्र मोदी जी वर्तमान में प्रधानमंत्री होने के कारण दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास में निवास करते हैं।

नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं?

जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी जी कुल छः भाई बहन हैं जिनमें से स्वयं प्रधानमंत्री जी के साथ पांच भाई और एक बहन है।

मोदी और उनकी पत्नी एक साथ क्यों नहीं रहते हैं?

जानकारों के अनुसार नरेंद्र मोदी जी शादी करना नहीं चाहते थे, परंतु घर वालों ने उनकी शादी उनके पिताजी के मित्र की बेटी के साथ करा दी, परंतु इसके बाद भी मोदी जी ने अपना हठ नहीं छोड़ा और एक सन्यासी का जीवन बिताने की अपने जीद पर अड़े रहे जिससे वे घर को छोड़कर चले गये इस प्रकार कभी भी वे अपनी पत्नी के साथ नहीं रहे

नरेंद्र मोदी क्यों प्रसिध्द है?

नरेंद्र मोदी जी का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ जहां बचपन में वे चाय बेचने का काम करते थे। उस जगह से उठकर के अनेक बाधाओं को पार करते हुए वे देश के प्रधानमंत्री बन गये। वे विश्व में लंबे समय तक सबसे लोकप्रिय नेता भी बने हुए हैं, पूरा विश्व उनकी कूटनीति, और कार्यो की सराहना करते हैं। यहीं कारण हैं की वे इतने प्रसिध्द हैं।

प्रधानमंत्री कैसे हटाया जा सकता है?

महामहिम राष्ट्रपति जी को जब भी ऐसा लगे की उनके पास बहुमत नहीं है, ऐसी स्थिति में वह प्रधानमंत्री को अपनी शक्ती का उपयोग कर हटा सकते हैं।

क्या प्रधानमंत्री असली मुखिया है?

यदि एक प्रकार से देखें तो प्रधानमंत्री भारत में सरकार के प्रमुख हैं। क्योंकि वे मंत्रिपरिषद के प्रमुख होते हैं, कैबिनेट के अध्यक्ष भी हैं, जब भी कैबिनेट की बैठक होती है वे उसकी अध्यक्षता करते हैं, इस प्रकार से देखें तो उन्हे संविधान ने असिमित शक्तियां दी हुई हैं। परंतु प्रशासनिक दृष्टिकोण से राष्ट्रपति देश का प्रमुख होता है।

भारत का सबसे बड़ा पीएम कौन है?

यह प्रश्न स्वयं में पूरा नहीं है क्योंकि विभिन्न समयों में अलग अलग प्रधानमंत्री रहें है उनकी चुनौती और परिस्थिति निःसदेह अलग अलग रहीं होगीं। इस प्रकार से यदि सबसे बड़े की बात करें तो यह बहुंत मुश्किल चुनाव होगा। परंतु यदि वर्तमान समय तक इनके कार्य और लोकप्रियता को देखें तो वर्तमान समय के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पहले के प्रधानमंत्रियों से कहीं आगे निकलते हुये दिखाई देते हैं।

विश्व के शीर्ष 10 प्रधानमंत्री कौन है?

यदि वर्तमान समय में दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय नेता की सूची की बात करें तो इसमें सबसे उपर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नाम आता है।

विश्व में लोकप्रिय नेता कौन है?

वर्तमान समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग की अगर हम बात करें तो वह 78 प्रतिशत हैं। वे इसपर लंबे समय तक बने हुए हैं।

दुनिया में नंबर 1 प्रधानमंत्री कौन है?

वर्तमान समय की अगर हम बात करें तो दुनिया में नंबर 1 प्रधानमंत्री भारत के श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। और वे इस पर लंबे समय से बने हुए हैं।

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग क्या है?

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग एक प्रकार की नवीनतम अनुमोदन रेटिंग है जिसमें 30 जनवरी से 5 फरवरी तक एकत्रित किए गए आंकड़ों के आधार पर समिक्षा किया जाता है। इस रेटिंग के आंकड़े लगभग की स्थिति में होती है क्योंकि 100 प्रतिशत तक पूर्णांकन नहीं किया जा सकता है।

किस विश्व नेता की स्वीकृति रेटिंग सबसे अधिक है?

यदि रेटिंग की बात करें तो सबसे अधिक जनवरी 2024 तक की स्थिति में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक है।

नरेंद्र मोदी भारत में इतने लोकप्रिय क्यों हैं?

नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता की अगर हम बात करें तो इसका कोई एक कारण नहीं हैं, इसके अनेक कारण हैं। जैसे वे अपने धर्म को साथ लेकर चलते हैं, उनके भाषणों में देश के विकाश को लेकर एक अलग ही जोश होता है, उनके राजनीति, कूटनीति, विकाश कार्य, देश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के उनके प्रयास, उच्च पद में रहते हुए आम जनता का आदर करना, विदेशों से अच्छे संबंध, हर विपरित परिस्थितियों से देश को बचाने का उनका प्रयास और निरंतर तेज गति से चल रहे इंन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनायें किसी से छुपी नहीं है यहीं कारण हैं कि वे देश में इतने प्रसिध्द हैं।

भारत का सफल प्रधानमंत्री कौन है?

वैसे यदि देखा जाये तो अपने समयों में लगभग सभी प्रधानमंत्री सफल ही रहे हैं। परंतु बात इनमें चुनने की आती है तो वर्तमान समय के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सबसे सफल प्रधानमंत्री माना जा सकता है। क्योंकि वे आजादी के बाद पैदा हुए पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्हे प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य मिला। इसके अतिरिक्त संभवतः वे दो बार पूर्णं बहुमत से सरकार बनाने वाले पहले प्रधानमंत्री भी हैं। वे लगातार कई वर्षों से सबसे लोकप्रिय नेता के रेटिंग में प्रथम स्थान पर बने हुए हैं। इस प्रकार हम उन्हे सबसे सफल प्रधानमंत्री मान सकते हैं।

मोदी ने पहला चुनाव कब लड़ा था?

जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी जी ने अपना पहला चुनाव 2002 फरवरी में राजकोट से विधानसभा के लिए लड़ा था।

 

Leave a Comment