स्टैच्यू आॅफ यूनिटी (STATUE OF UNITY)

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी (STATUE OF UNITY) एक ऐसा आर्ट है जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। यह भारत सरकार के उनके प्रति किये गये कार्यों को देश के सामान्य जन-मानस के हृदय तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास है।

इस मूर्ति की उंचाई 182 मीटर है जो वर्तमान 2024 के अनुसार दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा है। इसका निर्माण गुजरात के नर्मदा जिले के गरुड़ेश्वर स्थित सरोवर बांध पर बनाया गया है।

Table of Contents

अगर इसकी कुल उंचाई की बात करें तो यह 240 मीटर है, जिसमें से 58 मीटर इसका आधार है एवं मूर्ति की ऊँचाई 182 मीटर है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 31 अक्टूबर 2013 को तब किया गया था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

यह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 137 वी जयन्ती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले में सरोवर बांध के एक मजबूत आधार वाले चट्टान मे करने का निश्चय किया गया था। इस स्मारक का नाम एकता की मूर्ती (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) रखा गया।

इसका उद्घाटन श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रुप में 31 अक्टूबर 2018 को किया। इस प्रतिमा की डिजाइन की अगर हम बात करें तो यह प्रसिध्द मूर्तिकार राम वी सुतार द्वारा किया गया था।

यह मूर्ति 5 वर्षों में बनकर तैयार हुई तथा स्टैच्यू आफ यूनिटी बनाने मे खर्च लगभग 3000 करोड़ रुपये आई है। यह प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी सोंच एवं पर्यटन के आधार पर इस क्षेत्र को विकशित बनाने हेतु किया गया है।

इस मूर्ति के निर्माण के दौरान कई प्रकार की बांते बहुंत से विरोधियों, आलोचकों एवं प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा कही गई उनका मानना था की यह पैसे की बर्बादी है और इससे कोई लाभ नही होगा परंतु इसके ठीक विपरित वर्तमान समय मे स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के कारण इस क्षेत्र मे पर्यटकों की संख्या मे काफी वृध्दि दर्ज की गई है, जीससे राजस्व मे वृध्दि के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों मे नये रोजगार के अवसर भी श्रिजित हो रहे है।

कौन हैं सरदार पटेल

सरदार पटेल के जीवनी की अगर हम बात करें तो सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर सन् 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में स्थित नडियाद में हुआ था।

इनके माता का नाम लदबा एवं पिताजी झवेरभाई पटेल थे। सरदार पटेल अपने माता पिता के चैाथे संतान थे ये पांच भाई सोमाभाई पटेल नरशीभाई पटेल विट्ठलभाई पटेल वल्लभभाई पटेल काशीभाई पटेल एवं इनकी एक बहन दहिबेन थी कुल छः भाई.बहन थे।

इनके बड़े भाई विट्ठलभाई पटेल भारत के प्रख्यात विधानवेत्ता भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के देश एवं विदेशों में प्रचारक थे। सरदार वल्लभभाई पटेल की सादी कम उम्र मे ही ;16 वर्ष मे ही हो गई थी।

सरदार पटेल की पत्नी का नाम झावेर बा था इनके दो बच्चे हुए एक बेटी मणिबेन जिसका जन्म 1903 एवं एक बेटा दहयाभाई पटेल जिसका जन्म 1906 मे हुआ था।

इनके बचपन की बात करें तो ये एक सामान्य परिवार मे जन्मे थे स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने मे इन्हे समय लगा इन्होने 22 की उम्र मे कक्षा दसवीं की पढ़ाई पूरी कि पढ़ाई मे इनका कोई विशेष स्तर नहीं था।

इनमे एक बहुंत ही अच्छी आदत थी की ये बचपन से ही अन्याय के खिलाफ थे। इनके बारे में एक किस्सा बहुंत ही प्रचलित है बचपन में पढ़ाई के दौरान एक बार इनके शिक्षक से इनकी कहा सुनी हो गई थी।

उसका कारण था की वह शिक्षक पुस्तकों का व्यापार भी करता था और सभी क्षात्रों पे ये दबाव बनाया जाता था की सभी उनसे ही पुस्तक खरीदें इसका उन्होने भरपुर विरोध किया और सभी क्षात्रों को इसका विरोध करने के लिए मना लिया।

इस प्रकार उन शिक्षकों को अपने द्वारा जो नियम बनाया गया था उसे वापस लेना पड़ा। ऐसे थे हमारे स्टेच्यू आॅफ यूनिटी में उकेरे गये महापूरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी।

सरदार पटेल से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी क्यों बनाया गया?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा भारत के प्रथम गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्टैच्यू है। जिसे उनके देश के प्रति दिये गये योगदान की याद में उनके सम्मान में बनाया गया है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का उद्येश्य क्या है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का मुख्या उद्येश्य सरदार पटेल जी के सम्मान में उनके द्वारा देश की अखंडता के योगदान के लिये समर्पित है। इसके साथ ही उसका एक और उद्येश्य उस क्षेत्र के ट्यूरिस्ट को बढ़ावा देना है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी कितनी लंबी है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी की लंबाई 182 मीटर है।

सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति कौन से जिले में है?

गुजरात के नर्मदा जिले के साधु बेत नामक स्थान में इनकी मूर्ति का निर्माण किया गया है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी किसका प्रतिक है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का निर्माण सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मृति में किया गया है। इन्होने आजादी के बाद देश के 562 रियासतों को विलय कराने में प्रमुख रुप से अपनी भूमिका निभाई थी।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी किसने बनाई है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भारत के ही एक फर्म जिसका नाम लार्सन एंड टुब्रो है इन्हीे के द्वारा इसका निर्माण किया गया है। इसकी डिजाइन की यदि हम बात करें तो राम वी. सुतार जी ने यह डिजाइन तैयार किया है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी कब बना था?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी 31 अक्टूबर 2018 को बनकर तैयार हुआ था।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का नाम क्या है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी को समर्पित है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के पास कौन सी नदी है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के पास नर्मदा नदी है जिसके किनारे पर स्थित एक विषाल चट्टान पर इसका निर्माण किया गया है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी को बनाने में कितना समय लगा?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी को बनाने में लगभग 45 महीनों का समय लगा था।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का मतलब क्या होता है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी में यूनिटी का मतलब संकल्प शक्ति से है।

एकता दिवस कब होता है?

एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है।

विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति कौन सी है?

2024 की अगर हम बात करें तो इस समय तक विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति भारत के गुजरात स्थित स्टैच्यू आॅफ यूनिटी है। जो सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी कितने टन का है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का कुल वजन 1700 टन है। इसके निर्माण में लगभग 3000 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी कहां स्थित है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भारत के गुजरात राज्य के नर्मदा नदी के किनारे सरदार सरोवर बांध के नजदिक साधू बेट में बनाया गया है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी में व्यक्ति कौन है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी में जिस व्यक्ति को आकार दिया गया है ये सरदार वल्लभभाई पटेल हैं। जो देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री भी थे।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने के लिये कितने घंटे जाहिए?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने के लिये लगभग आपके पास 6-7 घंटे का समय अवष्य होना चाहिये।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने के लिये कितने दिन चाहिए?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने के लिये कितने दिन की आवश्यकता है यह इससे आपकी दूरी पर निर्भर करता है वैसे यहां पहुंचकर यदि देखने की बात करें तो आप एक दिन में स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के साथ ही आसपास के क्षेत्र को भी देख सकते हैं।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी में कितनी मंजिलें हैं?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी में 42 मंजिल हैं। पंरतु यह कोई फिक्स आकड़़ा नहीं है उसका कारण इसका इमारत ना होकर मूर्ति होना है। और यह आंकड़ा इसके उचांई और एक मंजिल को आमतौर पर मानने की गणना पर आधारित है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी क्यों बनाई गई?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा देष की अखंडता के लिये किये गये अभूतपूर्व कार्य के स्मरण एवं उन्हे श्रध्दाजंलि देने के लिये बनाई गई है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का टिकट प्राइस कितना है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के लिये बच्चों के लिये 60 रुपये, वरिष्ठों के लिये 60 रुपये और वयस्कों के लिए 120 रुपये रखा गया है। परंतु इसमे समय के साथ परिवर्तन हो सकता है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के करीब कौन सा शहर है?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के सबसे करीब शहर का नाम केवड़िया है जो स्टैच्यू आॅफ यूनिटी से केवल 3.5 किमी की दूरी पर स्थित है।

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का उद्घाटन कब और किसने किया?

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर देष को भेंट दिया। इसका सिलान्यास उन्होने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते किया था।

Leave a Comment